सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
शहनाज गिल के साथ रश्मि देसाई ने कुछ इस कदर बर्ताव किया। इसी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में रश्मि अपनी एक दोस्त के साथ बातचीत करती नजर आ रही है। वहीं जैसे ही शहनाज गिल इस बातचीत में शामिल होने की कोशिश करती हैं, रश्मि उन्हें पूरी तरह से इग्नोर करती दिख रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि रश्मि ने ये सब जानबूझकर किया है। रश्मि का देसाई का ‘किसी का भाई किसी का जान’ की एक्ट्रेस के साथ ऐसा गलत बरताव लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसी के चलते वो यूजर्स के जरिए ट्रोल हो रही है।
यूजर्स का यूं रहा रिएक्शन
वायरल हो रहे वीडियो पर फैंस अपना रिएक्शन अलग-अलग तरीके से दर्ज कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने वीडियो को देखने के बाद रश्मि की खिंचाई करते हुए उन्हें ‘जलकुकड़ी’ तक कह दिया। वहीं एक यूजर यूजर्स ने कमेंट करते हुए कुछ यूं लिखा, ‘रश्मि को शहनाज गिल के साथ किस कदर जलन है, आज इसमें इन्होंने खुद साबित कर दिया। एक यूजर्स का लिखना था, ‘हाहाहा, जलनखोर रश्मि देसाई, शहनाज गिल अदाकारा को देखकर भाग खड़ी हुई। वहीं एक अन्य यूजर्स का लिखना था, ‘शेरनी के एंट्री से शायद डर गई रश्मि।’