राजद ने 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, दोनों बेटियों को दिया टिकट

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल ने 22 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है। राजद ने अपने एक्स अकाउंट पर पूरी लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में बीमा भारती, मीसा भारती और श्रवण कुमार कुशवाहा समेत 22 प्रत्याशियों के नाम हैं। रोहिणी आचार्य सारण से तो मीसा भारती पाटलिपुत्र से मैदान में उतरेंगी। बता दें, मीसा भारती अभी तक राज्यसभा सदस्य रही हैं। वह इस सीट से पहले हार चुकी हैं।