मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले विराट कोहली और फिर अनुज रावत को जेसन बेहरेनडॉर्फ ने सस्ते में आउट किया। 2 विकेट गिरने के बाद, ग्लेन मैक्सवेल ने मैदान पर कदम रखा और ताबड़तोड़ बैटिंग की। उन्होंने 25 गेंदों में अर्धशतक बनाया। वहीं कप्तान डु प्लेसिस ने भी 30 गेंदों में अर्धशतक बनाया। अंत में दिनेश कार्तिक और केदार जाधव ने टीम के स्कोर को 6 विकेट पर 199 रन तक पहुंचाया।
सूर्यकुमार की विस्फोटक पारी
मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन ने इतनी तूफानी ओपनिंग की थी कि आरसीबी के बड़े टारगेट को बौना कर दिया। ईशान ने महज 21 गेंदों में 4 छक्के और एक चौका लगाकर 42 रनों की पारी खेली। वनिन्दु हसरंगा ने उन्हें आउट करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा का विकेट भी लिया। यहां से मैच आरसीबी की बजाय मुंबई की ओर शिफ्ट हो गया। निहाल वढेरा ने 34 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए और फिर आया सूर्यकुमार यादव का तूफान। सूर्या ने महज 35 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्के लगाकर 83 रन ठोक दिए। यहां से मैच एकतरफा हो गया और मैच पलक झपकते ही खत्म हो गया।
विराट ने बनाया 1 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर जेसन बेहरेनडॉर्फ ने विराट कोहली को आउट कराया।. इनफॉर्म विराट कोहली 4 गेंदों पर सिर्फ 1 रन ही बना सके। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अनुज रावत भी फेल रहे। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बेहरेनडॉर्फ ने उन्हें कैच आउट कराया। रावत ने 4 गेंदों पर 6 रन बनाए। फाफ डूप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई।