ऑस्ट्रेलिया में ‘राइट टू डिसकनेक्ट’ कानून पारित, ऑफिस के बाद अपने ‘बॉस’ को कर सकेंगे इग्नोर

ऑस्ट्रेलियाई कर्मचारियों को सोमवार से ‘राइट टू डिसकनेक्ट’ कानून की सौगात मिली है। दरअसल, यह कानून एक कर्मचारी को ऑफिस में काम के बाद अपने बॉस की अनदेखी करने का अधिकार देता है। यह कानून फरवरी में पारित हुआ था। यह उन कर्मचारियों की रक्षा करता है जो काम के घंटों के बाद भी अपने कर्मचारियों से संपर्क करने, उनकी निगरानी करने, पढ़ने या जवाब देने के लिए मजबूर करता था।