ब्रिटेन में ऋषि सुनक को मिली करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर बने नए प्रधानमंत्री

कीर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे। उनकी लेबर पार्टी ने ब्रिटेन के संसदीय चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की है। ऋषि सुनक ने शुक्रवार को राष्ट्रीय चुनाव में हार स्वीकार कर ली। इससे पहले आज, सेंटर-लेफ्ट लेबर संसद की 650 सीटों में से 410 सीटों पर आगे चल रहे हैं। यह पांच साल पहले की स्थिति में एक आश्चर्यजनक उलटफेर था। तब उसे 1935 के बाद से सबसे खराब प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। ब्रिटेन के श्रमिक नेता कीर स्टार्मर एक पूर्व मानवाधिकार वकील और सरकारी अभियोजक हैं, जिन्हें अपनी अथक कार्य नीति से देश को आगे ले जाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।