कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर में पांचवा शतक ठोका है। रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 121 रन की पारी खेलकर टी20 क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक शतक लगानेवाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 69 गेंद का सामने करते हुए यह शतक बनाया। इसके बदौलत आखिरी टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रन का टारगेट दिया है। रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ पचासा जड़ा है।