फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू
सलमान खान साल इक्का-दुक्का फिल्में करते रहते हैं। वहीं इनकी अगली फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ का ट्रेलर हाल में रिलीज किया गया है। ईद के मौके पर वो अपनी फिल्म रिलीज से फैंस हो सरप्राइज देंगे। फिल्म के ट्रेलर पर फैंस ने जमकर प्यार बरसा रहे हैं। सलमान खान के साथ इस फिल्म में अन्य बड़े सितारे भी नजर आएंगे। वहीं बता दें कि एक्टर की इस फिल्म की अब एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन ये एडवांस बुकिंग अभी इंडिया में नहीं बल्कि विदेशों में हो रही है।
जानी-मानी वेबसाइट हंगामा के मुताबिक फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज होने कि थोड़े ही समय बाद ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के चुनिंदा देशों में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। वहीं अभी मध्य पूर्व देशों में दबंग खान की फिल्म की बुकिंग का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है। लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ की एडवांस बुकिंग 17 अप्रैल से शुरू होना तय हुआ है।
सलमान के साथ पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर करेगी
सलमान के अलावा इस फिल्म के स्टार कास्ट का जिक्र करें तो इसमें पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, भूमिका चावला, अभिमन्यु सिंह, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, जस्सी गिल, शहनाज गिल, विनाली भटनागर के अलावा पलक तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं ये फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सलमान खान के फैंस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उतावले हैं। वहीं पहली बार सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर करेंगी।