सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म में देंगे फैंस को सरप्राइज, एडवांस बुकिंग शुरू

सलमान खान बेहद जल्द अपने फैंस को सरप्राइज देने वाले हैं। इनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ का…

सलमान खान बेहद जल्द अपने फैंस को सरप्राइज देने वाले हैं। इनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ का ट्रेलर रिलीज हाल में ही हुआ है, जिसे दबंग खान के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित है। वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग भारत में इस दिन से शुरू होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और कुछ यूरोपियन देशों में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू

सलमान खान साल इक्का-दुक्का फिल्में करते रहते हैं। वहीं इनकी अगली फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ का ट्रेलर हाल में रिलीज किया गया है। ईद के मौके पर वो अपनी फिल्म रिलीज से फैंस हो सरप्राइज देंगे। फिल्म के ट्रेलर पर फैंस ने जमकर प्यार बरसा रहे हैं। सलमान खान के साथ इस फिल्म में अन्य बड़े सितारे भी नजर आएंगे। वहीं बता दें कि एक्टर की इस फिल्म की अब एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन ये एडवांस बुकिंग अभी इंडिया में नहीं बल्कि विदेशों में हो रही है।

जानी-मानी वेबसाइट हंगामा के मुताबिक फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज होने कि थोड़े ही समय बाद ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के चुनिंदा देशों में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। वहीं अभी मध्य पूर्व देशों में दबंग खान की फिल्म की बुकिंग का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है। लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ की एडवांस बुकिंग 17 अप्रैल से शुरू होना तय हुआ है।

सलमान के साथ पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर करेगी

सलमान के अलावा इस फिल्म के स्टार कास्ट का जिक्र करें तो इसमें पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, भूमिका चावला, अभिमन्यु सिंह, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, जस्सी गिल, शहनाज गिल, विनाली भटनागर के अलावा पलक तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं ये फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सलमान खान के फैंस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उतावले हैं। वहीं पहली बार सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर करेंगी।

Related post

टाइगर-3 के सेट पर घायल होने के बाद सलमान खान ने शेयर की नई तस्वीर, फैंस बोले- ‘टाइगर इज बैक’

टाइगर-3 के सेट पर घायल होने के बाद सलमान…

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म टाइगर-3 की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक…
पर्दे पर सलमान खान को देख बेकाबू हुए फैंस, उतारने लगे शर्ट, देखें Video

पर्दे पर सलमान खान को देख बेकाबू हुए फैंस,…

View this post on Instagram A post shared by ⚡ Kirraak Salman Fan ⚡ (@kirraak_salmaniac) बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैन्स…
शहनाज गिल के लिए लकी हैं सलमान खान, कभी उनका नंबर किया था ब्लॉक

शहनाज गिल के लिए लकी हैं सलमान खान, कभी…

सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘किसी का भाई किसी का जान’ से फिल्मी डेब्यू करने वाली शहनाज गिल आजकल काफी सुर्खियों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *