लोकसभा चुनाव के आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। दरअसल, पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आते ही आपका धन किसी और को बांट दिया जाएगा। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के अमेरिका में विरासत कर के उदाहरण ने उस आग में घी डालने का काम किया है। पित्रोदा ने अमेरिका में मरने के बाद आधी संपत्ति दान किए जाने की बात कही थी।