समलैंगिक विवाह की सुनवाई अब सोमवार को नहीं होगी
अब सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों के भी कोविड से संक्रमित होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, कोविड से संक्रमित जजों में से एक समलैंगिक विवाह के मामलों की सुनवाई के लिए गठित संवैधानिक बेंच का हिस्सा हैंl समलैंगिक विवाह पर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ सुनवाई कर रही है, लेकिन सोमवार को सुनवाई नहीं होगीl
कौन से जज हुए कोरोना से संक्रमित?
सूत्रों के मुताबिक, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा फिलहाल कोविड-19 से पीड़ित हैं, जबकि जस्टिस सूर्यकांत एक सप्ताह पहले कोरोना से ठीक हुए थेl जस्टिस एस रवींद्र भट समलैंगिक विवाह मामले में संविधान पीठ का हिस्सा हैं।
मुख्य न्यायाधीश की सीधी नजर
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ सूत्रों ने कहा कि CJI डी वाई चंद्रचूड़ खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सभी न्यायाधीशों के संपर्क में हैंl मौजूदा हालात को देखते हुए उन्होंने यह भी फैसला किया है कि किसी भी सूरत में सुप्रीम कोर्ट का कामकाज प्रभावित नहीं होना चाहिए. इसके लिए रजिस्ट्री को भी सूचित कर दिया गया है। साथ ही कुछ बेंच भी बदले गए हैं।