संजू सैमसन ने बचाई टीम इंडिया की लाज, आखिरी मैच में 42 रनों से मिली जीत; सीरीज पर 4-1 से कब्जा

भारत की नई-नवेली टीम ने हरारे में जिम्बाब्वे को 42 रन से हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। संजू सैमसन के 58 रन और मुकेश कुमार की अनुशासित गेंदबाजी ने भारत को जीत दिलाने में मदद की। इस तरह श्रृंखला को 4-1 के शानदार स्कोर के साथ जीत लिया। जिम्बाब्वे को एक बार फिर अपने मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन के कारण हार नसीब हुई क्योंकि मेजबान टीम अंत में 168 रनों का पीछा करने में असमर्थ रही और 125 रन पर ढेर हो गई।