भीषण गर्मी के बीच उत्तर पश्चिम में 17 स्थानों पर तापमान 48 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जो मानव सहनशक्ति की परीक्षा ले रहा है। दिल्ली के मुंगेशपुर में आज तापमान 49 डिग्री को पार कर गया। उधर, हरियाणा के सिरसा में तापमान 48.4 डिग्री दर्ज किया गया। इस बीच, राजस्थान में लू के मरीजों की संख्या कल 2809 से बढ़कर 3622 हो गयी।