काइली जेनर के इंस्टाग्राम पर 382 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला सेलिब्रिटी बनने के बाद सेलेना गोमेज ने उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। बता दें कि काइली जेनर के इंस्टाग्राम पर 382 मिलीयन फॉलोअर्स हैं। इस लिहाज से इंस्टाग्राम पर ये सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली महिला सेलिब्रिटी थी। हालांकि मौजूदा समय में सेलेना गोमेज ने इस पर अपना नाम दर्ज कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने लेने की घोषणा भी की है।
इस वजह से सुर्खियों में हैं सेलेना
सेलेना गोमेज पिछले कुछ दिनों से’ द चैनस्मोकर’ स्टार्स ड्रू टैगगार्ट के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में थी। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक कपल अपने रिश्ते को पब्लिकली शो करने में विश्वास नहीं रखता है। सेलिना ड्रू टैगगार्ट के साथ में कई बार पब्लिकली देखी जा चुकी है। यही नहीं ये डेट नाइट्स पर भी गए हैं। वहीं मिरर डॉट को को एक सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक कपल के बीच में रोमांस का सिलसिला शुरुआती चरण में है।
ट्रोलर्स को इस कदर दिया था जवाब
अभिनेत्री को कुछ समय पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस के लिए रेड कार्पेट पर शिरकत करने के बाद उनके मोटापे को लेकर भी लोगों ने काफी ट्रोल किया था बाद में सिंगर ने इसका जवाब भी दिया था। इस दौरान इन्होंने इस बात को स्वीकारा था कि वो कुछ मोटी हो गई है।
चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर करियर की शुरुआत
सेलेना गोमेज के फिल्मी करियर का जिक्र करे तो इन्होंने टीवी सीरीज ‘विजार्ड्स ऑफ वेवरली प्लेस’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। इसके बाद सेलेना ने म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा था। इससे इन्हें बेशुमार कामयाबी मिली। सेलेना ने तमाम चार्ट टॉप एल्बम्स और सिंगल्स रिलीज भी रिलीज हुए हैं। इसमें ‘कम एंड गेट इट’, ‘गुड फॉर यू’ और ‘लूज यू लव’ जैसे एल्बम शामिल है। एंटरटेनमेंट की दुनिया में ये सिंगर और एक्ट्रेस के अलावा प्रोड्यूसर भी रह चुकी हैं। इनका खुद का ब्यूटी ब्रांड भी है।