छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने बड़े नक्सली हमले को नाकाम कर दिया। जिले के नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों की नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें सात नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इससे पहले कांकेर जिले में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।