बेंगलुरु में पानी भारी किल्लत; डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के घर का बोरवेल सूखा

बेंगलुरु में बारिश की कमी की वजह से बोरवेल सूख गए हैं। इससे पानी की किल्लत की वजह से लोगों को भारी समस्याएं झेलनी पड़ रही है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के घर में भी पानी की समस्या हो गई है। वहीं प्राइवेट टेंकर कंपनियां लोगों से मोटे पैसे वसूल रहे हैं। डीके शिवकुमार ने भी निजी कंपनियों की मनमानी पर चिंता जाहिर की।