सलमान खान अपने फैंस को ईद पर बड़ा सप्राइज दे रहे हैं। इनकी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ 21 अप्रैल को रिलीज होने को है। इस फिल्म में तमाम सितारों के साथ शहनाज गिल भी नजर आने वाली है। इन्होंने अपने उम्दा अभिनय और कातिलाना अदाओं से लोगों के दिल में खास जगह बनाई है, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि शहनाज गिल की गिनती इंडस्ट्री की पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियों में की जाती है।
शहनाज गिल की लोकप्रियता बिग बॉस के शो से बढ़ी थी। शहनाज के फैंस अभिनेत्री के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए बेताब रहते हैं। आप लोगों में से ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा कि अभिनेत्री असल जिंदगी में कितनी पढ़ी लिखी हैं। टीवी शो और रियलिटी शो के बाद अब अभिनेत्री ने फिल्मी डेब्यू भी लिया है। इसे लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।