भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होने के बाद काफी भावुक हो गए। इस दौरान शमी ने कहा कि यह किसी सपना के सच होने जैसा है, क्योंकि लोगों की पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन इस अवार्ड को जीत नहीं पाते हैं। बता दें, मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक समारोह में उन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित करेंगी।