राजस्थान में बीजेपी को झटका लगा है। चुरू लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राहुल कासवान दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। खरगे ने उन्हें पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे।