रात भर सेना तैनात रही
मणिपुर में पिछले कुछ समय से आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के बीच तनाव देखा जा रहा है। बुधवार रात तनाव हिंसक हो गया। इसके बाद, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना और असम राइफल्स के कई बलों को तुरंत रात भर तैनात किया गया। असम राइफल्स के 34 दस्ते और साना के 9 दस्ते मणिपुर में तैनात हैं। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने मणिपुर में पांच कंपनियों को रैपिड एक्शन फोर्स भी भेजी है। हालांकि मणिपुर में हिंसा का माहौल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हिंसा के चलते 9000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
इंटरनेट सेवा बंद
एक अधिकारी ने कहा कि स्थिति के मद्देनजर इंफाल पश्चिम, काकचिंग, थौबल, जिरीबाम और बिष्णुपुर के गैर-आदिवासी बहुल जिलों के साथ-साथ आदिवासी बहुल चुराचांदपुर, कांगपोकपी और तेंगनोपाल जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। राज्य में 5 दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।