सिद्धार्थ कियारा की शादीः महल में गूंजी राजस्थानी लोक गीत, शाही अंदाज में निकलेगी बारात, देखें

सिद्धार्थ और कियारा की आज यानी 7 फरवरी है। बहुत से लोग इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।…

सिद्धार्थ और कियारा की आज यानी 7 फरवरी है। बहुत से लोग इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। एक्ट्रेस जूही चावला भी शादी में पहुंची हैं और उन्होंने शादी में खास डांस भी किया। वहीं, मेहमानों को पारंपरिक भारतीय खाना परोसा गया। शादी के वेन्यू सूरजगढ़ पैलेस को शाही अंदाज में सजाया गया है। सभी को उस पल का इंतजार है जब कियारा और सिद्धार्थ दूल्हा-दुल्हन बनेंगे। शादी की रस्में भव्य शाही महल में होंगी।

 

आज होने वाली सिद्धार्थ और कियारा की शादी में कई वीआईपी मेहमान पहुंच रहे हैं। सिद्धार्थ और कियारा की शादी में पहुंचे मेहमानों को खास देसी ब्रेकफास्ट दिया गया है। वहीं एक्ट्रेस जूही चावला ने ब्रेक फास्ट का लुप्त उठाते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें सूर्यगढ़ पैलेस से सिड-कियारा की शादी का ब्रेकफास्ट एन्जॉय करते हुए फोटो में दिखा रही है। ब्रेकफास्ट में परांठा, गुड़, दही, अचार दिया गया।

 

आज सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे के हो जाएंगे। हम समय की बात करें तो कियारा और सिद्धार्थ शाम 4 बजे सात फेरे लेने वाले हैं। ऐसा एक मीडिया रिपोर्ट से खबर मिल रही है। दोनों शादी के बंधन में बंधकर हमेशा के लिए हमसफर बन जाएंगे। शाही शादी को लेकर तैयारी पूरी हो गई है और सूर्यगढ़ के बावड़ी पर मंडप सजाया गया है। एक बात सामने ये आ रही है कि शादी पंजाबी तरीके से होने वाली है। हर कोई दोनों की शादी के लिए सुपर एक्साइटेड है। शादी से पहले सुबह 11 बजे होटल की हवेली साईट पर हल्दी का फंक्शन भी हुआ था। कियारा और सिद्धार्थ को मेहमानों की मौजूदगी में हल्दी लगाई गई और सभी ने जमकर इस फंक्शन का लुत्फ भी उठाया है ।

 

सिद्धार्थ की निकलेगी शाही अंदाज में बारात

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज कियारा अडवाणी के साथ शादी करने जा रहा हैं। लेकिन बारात की बात करें तो बारात बैंड-बाजे के साथ शाही अंदाज में निकलेगी। बारात की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। हालांकि सोशल मीडिया में सूर्यगढ़ पैलेस से सामने आई नई तस्वीरों में देख सकते हैं कि बैंड-बाजा और बाराती भी तैयार है। बस अब कुछ पल कुछ मिनटों में सिद्धार्थ कियारा के हो जाएंगे।

Related post

‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत आयोजित विवाह के मेकअप किट में निकला कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां

‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत आयोजित विवाह के मेकअप…

मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह…
30 जून से शरू होगा चातुर्मास, जानए विवाह और गृह प्रवेश के मुहूर्त

30 जून से शरू होगा चातुर्मास, जानए विवाह और…

पांचांग के अनुसार इस वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का प्रारंभ 29 जून को प्रात: 03 बजकर 18…
चल रही शादी से भागा दूल्हा, दुल्हन ने 20 किमी तक पीछा करके पकड़कर की मंदिर में शादी

चल रही शादी से भागा दूल्हा, दुल्हन ने 20…

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक अपनी प्रेमिका से शादी के बंधन में बंधने के लिए वहां पहुंचा था। हालांकि,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *