आकर्षी कश्यप और प्रियांशु राजावत भी अपने अपने वर्ग में पहले दौर की बाधा को पार करने में विफल रहे। आकर्षी को थाइलैंड की पोर्नपिचा चोइकेवोंग से 7-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि राजावत ने हांगकांग के ली चेउक यियू ने करीबी मुकाबले में 21-23 19-21 से हराया। महिला डबल्स में रुतुपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी भी चीनी ताइपे से हार गई।