18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इस बड़ी आपदा में रात तक संख्या 15 के भीतर थी। लेकिन देर रात 12 बजे सेना ने मोर्चा संभाल लिया, जिसके बाद सेना के जवानों ने 5 घंटे में 21 शवों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या 35 पहुंच गई है। इसमें कच्छ के नखतराना, मांडवी, भुज तालुका के 11 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों के परिवारों को सहायता
पीएम मोदी ने इंदौर आपदा पर राहत का ऐलान किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
जांच के आदेश
जिला पदाधिकारी डॉ. इलैया राजा टी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस हादसे में 35 लोगों की मौत हुई है। 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक आदमी लापता है। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव कार्य में लगी हुई हैं