महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ था। इसके बाद से अब तक 45 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बता दे कि महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर अंतिम प्रमुख स्नान के साथ होगा। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि महाकुंभ के अंत तक लगभग 55 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने की उम्मीद है।
