रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल नहीं होंगी। कांग्रेस पार्टी ने इसे बीजेपी और आरएसएस का इवेंट करार दिया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने RSS/भाजपा के कार्यक्रम के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है।