AAP सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर जेल में केजरीवाल की जासूसी करने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि वह यह चिट्ठी जेल में केजरीवाल को दी जा रही यातानाओं से अवगत कराने के लिए लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 24 घंटे सीसीटीवी से ऐसे निगरानी की जा रही है जैसे मानो कोई बहुत बड़ा जासूस जासूसी करा रहा है।