सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में बीआरएस नेता के. कविता को दी जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली शराब नीति मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता को जमानत दे दी। शीर्ष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से पूछा कि उनके पास यह साबित करने के लिए क्या सबूत हैं कि कविता घोटाले में शामिल थी? तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी कविता बीते 15 मार्च से ही जेल में थीं।