‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर गुरुचरण सिंह बीते छह दिनों से लापता, होनेवाली थी शादी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम अभिनेता गुरुचरण सिंह बीते छह दिनों से लापता हैं। अभिनेता ने बेहद लोकप्रिय कॉमेडी शो में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाई है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है और 50 वर्षीय अभिनेता का पता लगाने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। बता दें, हाल में उनकी शादी होनेवाली थी और वह वित्तीय संकट से जूझ रहे थे।