अरिजीत सिंह ने वंदे मातरम से लेकर केसरिया, इलाही मेरा जी आए जैसे गानों से फैन्स का खूब मनोरंजन किया। मंच पर प्रदर्शन करने के बाद, उन्होंने एक कार में स्टेडियम का चक्कर भी लगाया और गाने गाए। वहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी अपने ठुमकों से सबको दिवाना बना दिया। उन्होंने भी एक से बढ़कर एक गानों पर अपनी प्रस्तुति दी।
इसके बाद साढ़े सात बजे पहले मुकाबले की शुरुआत हुई, जिसमें गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 179 रन का टारगेट दिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने सात विकेट पर 178 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने 182 रन बनाकर जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस ने अपने सिर्फ पांच विकेट ही खोए।
शुभमन गिल का जलवा रहा
गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 63 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। साथ ही विजय शंकर ने 27 रन और रिद्धिमान साहा ने 25 रन बनाए। सीएसके के राजवर्धन हंगरगाकर ने तीन विकेट लिए। इम्पैक्ट खिलाड़ी तुषार देशपांडे ने शुभमन गिल का विकेट लिया। वहीं रितुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 92 रन बनाए। लेकिन उनका यह अर्द्धशतक चेन्नई के लिए काम न आया।