राहुल और रवींद्र जडेजा ने धमाल मचाया
कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बाद में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा। कंगारू टीम को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। महज एक सौ रन में आधी टीम पवेलियन में जा चुकी थी। खास बात यह रही कि टीम इंडिया ने 27 ओवर में 5 विकेट पर 108 रन बनाए। जिसमें सूर्यकुमार यादव जीरो रन पर आउट हो गए। वहीं विराट कोहली सिर्फ 4 रन ही बना सके। बाद में के एल राहुल और रवींद्र जडेजा सुर्खियों में रहे। रवींद्र जडेजा (45), केएल राहुल (75) ने रन बनाए और नॉट आउट रहे। भारत ने 39 ओवर में जीत हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी पांच विकेट 19 रन के अंदर गंवाए
मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी में एक समय ऐसा भी आया जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 129 रन था जिसके बाद टीम ने 59 रन पर आठ विकेट गंवा दिए। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी पांच विकेट 19 रन पर गंवा दिए। इसमें मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाते हुए तीन-तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 81 और जो इंगलिस ने 26 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज रन बनाने के मामले में दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इस साल अपने वनडे दौरे की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से की थी और गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया था। उसके बाद दूसरा मैच कोलकाता में हुआ जिसमें टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत दर्ज की। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच त्रिवेंद्रम में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 317 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच था और भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच 12 रनों से जीत लिया, दूसरा मैच रायपुर में खेला गया, जिसे भारत ने आठ विकेट से जीता और तीसरा मैच इंदौर में खेला गया। इसे भारतीय टीम ने 90 रन से जीता था।