तेलंगाना की मंत्री ने सामंथा-नागा चैतन्य तलाक के केटीआर से संबंध के लिए माफी मांगी

एक्ट्रेस सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक में भारत रक्षा समिति (बीआरएस) के नेता केटी रामाराव की संलिप्तता का आरोप लगाकर विवाद खड़ा करने वाली तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। उनकी माफी तब आई, जब केटीआर ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें मंत्री से अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने की मांग की गई। अन्यथा वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।