10 साल में 7 डिग्री बढ़ा तापमान, बढ़ रही गर्म क्षेत्रों की भी संख्या

एक अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार मई 2014 में औसत तापमान 30-33 डिग्री सेल्सियस के बीच था। कुछ ही इलाके ऐसे थे जहां का तापमान 33.1 से 34.0 डिग्री सेल्सियस रहा। इसमें भी ज्यादातर उत्तरी एवं दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के बाहरी इलाके थे। लेकिन 2022 में दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। पूर्वी व मध्य दिल्ली में 36-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहे।