जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर किया हमला, 4 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कठुआ के बिलावर में सोमवार को आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें चार जवान शहीद हो गए। हमले में चार और सैनिक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने बिलावर के मछेड़ी इलाके में एक पहाड़ी के ऊपर से सेना की गाड़ी पर हमला किया। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सेना के वाहन पर हथगोले भी फेंके।