जून की गर्मी में थाली हुई महंगी, आलू का भाव दोगुना

दिल्ली में अभी मानसून की धमक भी नहीं पड़ी है, बावजूद बीते दस दिन में प्याज और आलू की कीमतों में 20 से 50 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है। आलू में इतनी तेजी छह साल बाद आई है। हरी मिर्च के तेवर गर्म है। सब्जियों के साथ मुफ्त मिलने वाली मिर्च अब 100 रुपये किलो खुदरा बाजार में बिक रही है। वहीं, धनिया की कीमत 200 रुपये के पार चली गई है।