बौद्ध धर्म के मंगोलियाई प्रमुख को नियुक्त कर दलाई लामा ने चीन को लेकर रची ये साजिश

चीन के गृहयुद्ध में कम्युनिस्ट पार्टी की जीत के बाद चीनी सेना 1949 में तिब्बत में न केवल घुसी बल्कि…

चीन के गृहयुद्ध में कम्युनिस्ट पार्टी की जीत के बाद चीनी सेना 1949 में तिब्बत में न केवल घुसी बल्कि वहां कब्जा करना शुरू कर दिया। वहीं 10 साल तक संघर्ष के बाद तिब्बती लोगों ने 1959 में एक बड़ा विद्रोह छेड़ा था। इसमें चीन की सेना जबर्दस्त तरीके से हावी हुई थी। इसके चलते तिब्बत के शासक और बौद्ध धर्म के प्रमुख दलाई लामा को देश छोड़कर भागना पड़ गया था। बता दें कि तभी से दलाई लामा भारत में शरण ले रखी है। इस लड़ाई में तिब्बत पर चीन ने पूरी तरह कब्जा कर लिया है।

Dalai Lama

बता दें कि कब्जे के बाद चीन की नजर में बौद्धिक गुरु दलाई लामा आंखों मे खटकने लगे हैं। इसके पीछे की वजह को मानें तो बौद्ध बहुल देश में मौजूदा समय में भी लोग दलाई लामा को अपना नेता का दर्जा देते हैं और आजादी का सपना वो अपने अंदर छिपाए रखे हैं। वहीं दलाई लामा ने कुछ ऐसी हरकत की है, जिसके बाद से चीन का चिढ़ना लाजमी है। दलाई लामा ने तिब्बती धर्म के तीसरे सबसे वरिष्ठ लामा और मंगोलिया स्थित प्रभावशाली गेलुग्पा स्कूल के प्रमुख के पुनर्जन्म को लेकर घोषणा की है।

गेलुग्पा स्कूल का प्रभाव तिब्बती बौद्ध धर्म में है

इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इस खास स्कूल के मुख्य केंद्र गैंडेन के प्रमुख 14वें दलाई लामा खुद ही हैं। बता दे कि 14वें दलाई लामा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक कार्यक्रम के समय दसवें खालखा जेटसन रिनपोछे का विधिपूर्वक अभिषेक भी किया। वहीं इसमें शामिल होने के लिए 600 की तादात में लोग मंगोलिया से धर्मशाला पहुंचे थे।

चीन इससे काफी प्रभावित हुआ

चीन की कम्युनिष्ट पार्टी (सीपीसी) इस खबर से काफी प्रभावित हुई है। गौरतलब है कि सीपीसी दलाई लामा को बौद्ध धर्म का नेता नहीं स्वीकारती है। बता दें कि चीनी सरकार और दलाई लामा के बीच बौद्ध धर्म पर प्रभुत्व को लेकर पहले से ही तनाव बरकरार है। वैसे भी चीनी सरकार ने एक नकली दलाई लामा के जन्म की घोषणा भी कर रखी है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी मुश्किल है कि तिब्बती बौद्ध धर्म के अनुयायी उसे नहीं स्वीकारते हैं।

Related post

चीन के प्रति भारत ने रखा बड़ा दिल, डूबे जहाज की तलाश के लिए नेवी ने भेजा विमान

चीन के प्रति भारत ने रखा बड़ा दिल, डूबे…

चीन ने हिंद महासागर में डूबे चीनी जहाज और उसमें सवार 39 लोगों का पता लगाने में भारत की मदद मांगी…
चीन के साथ LAC सहित कई मुद्दों पर होगी बातचीत, शंघाई सहयोग संगठन की बैठक आज से

चीन के साथ LAC सहित कई मुद्दों पर होगी…

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चीनी विदेश मंत्री ली शांगफू के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। आज होने वाली शंघाई सहयोग संगठन…
चीन द्वारा अरुणाचल में 11 जगहों का नाम बदलने पर भड़का अमेरिका, कहा- ‘हम भारत के साथ’

चीन द्वारा अरुणाचल में 11 जगहों का नाम बदलने…

चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश स्थित 11 स्थानों का नाम बदल दिया है। अमेरिका ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *