हर-हर महादेव के लगे नारे
मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। लोग भक्ति भाव से भोलेनाथ की जय, हर हर महादेव के नारे लगाते नजर आए। केदारनाथ धाम में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। प्रशासन ने अपनी ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस धाम में बाबा का 11वां ज्योतिर्लिंग विराजित है। एक अनुमान के मुताबिक 7500 से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचे हैं।
केदारनाथ में बर्फबारी के हालात
वहीं, मौसम की बात करें तो केदारनाथ में बर्फबारी के हालात बने हुए हैं। आज न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक तापमान इसी के आसपास बना रहेगा। हल्की बर्फबारी के भी आसार हैं। हालांकि कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है। इससे पहले 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोले गए थे।