कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन भारत रत्न थे, हैं और रहेंगे लेकिन बात ये है कि जो सरकार डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न देती है, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देती है, वही सरकार किसानों पर इतने अन्याय करती है। किसान संगठनों की तीन या चार मुख्य मांगें हैं। सबसे बड़ी मांग ये है कि जो खेती की लागत का अनुमान किया जाता है, वो स्वामीनाथन के दिए हुए फॉर्मुले पर किया जाए और 1.5 गुना खेती की लागत को MSP घोषित किया जाए। MSP की परिभाषा मोदी सेलिंग प्राइस नहीं है।”