‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दिन 8.03 करोड़ रुपए के साथ एक शानदार शुरुआत की थी। वहीं ये साल 2023 की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनर हिंदी फिल्म के रूप में गिनी जा रही है। अब इसका सेकंड डे का कलेक्शन सामने आया है। उससे मेकर्स को काफी खुशी महसूस हो रही है। सैकनिल ऑफिस कलेक्शन ट्रेलर के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन यानी कि शनिवार को 12.50 करोड़ रुपए का अच्छा खासा बिजनेस किया। वहीं अधिकारिक आंकड़ों में थोड़ा बहुत अंतर देखा जा सकता है। फिल्म को रविवार का भी जबरदस्त रूप से फायदा मिला है।
दर्द बयां करती है फिल्म ‘द केरला स्टोरी’
वहीं फिल्म की कहानी का जिक्र करें तो ये फिल्म विपरीत परिस्थितियों में खुद को साबित करने की जंग पर पूरी तरह आधारित है। फिल्म की कहानी कही न कही गहराई तक पैठ बना चुके उस दर्द को पेश करती है जोकि लोगों की सोच से परे है। पर्दे पर तीन लड़कियों के शरीर और रोम पर पड़े जख्मों को बखूबी रुप से प्रदर्शित किया गया है। फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन से फातिमा बनने वाली एक नर्सिंग स्टूडेंट की कहानी को पर्दे पर बखूबी रूप से पेश किया गया है। इनका लक्ष्य गैर मुस्लिम लड़कियों को बरगलाना था और उनका ब्रेनवाश करके इस्लाम कबूल करवा कर आईएसआईएस आतंकी बनाना था।
सात साल निर्देशक को रिसर्च करने में लगे
फिल्म निर्देशक सुदिप्ता सेन का कहना है कि वो लड़कियों के परिवार से निजी तौर पर मिले और पूरी आपबीती सुनी। उसी को आधार मानकर इस कहानी को हुबहू परिस्थितियों में बुना गया है। निर्देशक का कहना था कि फिल्म पर रिसर्च करने में उन्हें करीब 7 साल लगे, तब जाकर ये फिल्म तैयार हुई। वहीं फिल्म का हर एक डायलॉग एकदम सटीक है। उस में जरा भी बदलाव नहीं किया गया।