तर्क बुद्धि वाणी विवेक ज्ञान के कारक ग्रह बुध 31 मई शुक्रवार को दोपहर 12.13 बजे मेष राशि से निकल कर शुक्र की राशि वृष में प्रवेश करेंगे। यहां पर 14 दिन रहेंगे। इसके बाद बुध मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। बुध को वृष राशि में जाने से पहले वहां पहले से मौजूद शुक्र गुरु और सूर्य के साथ मौजूद रहेंगे। इस कारण चतुग्रही योग का संयोग बनेगा।
