प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक जा रहे भारतीय खिलाड़ियों को जीत-हार का दबाव न लेते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सलाह दी। उन्हों कहा कि आपको ओलंपिक की चकाचौंध में खोए बगैर फोकस बनाए रखना है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय खिलाड़ी पेरिस में पुराने सभी रिकार्ड तोड़कर देश के लिए गौरव लेकर आएंगे। मैं ओलंपिक से लौटने के बाद खिलाड़ियों के स्वागत की प्रतीक्षा करूंगा।