प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान मंच टूटने और उसपर चढ़े लोगों के गिरने का वीडियो सामने आया है। दुर्भाग्य यह है कि जब पीएम मोदी वहां से गुजर रहे थे, ठीक उसी समय यह हादसा हुआ। हालांकि पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान रूके भी नहीं। घटना में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। यह घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर का बताया जा रहा है।
Stage टूटती रही,
लोग नीचे गिरते रहे,
रोड शो चलता रहा.. pic.twitter.com/0uTzDfnAlu— Srinivas BV (@srinivasiyc) April 10, 2024