मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कोई सगा नहीं, जिसे अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं। जो दूसरों को ठगे वो ठग लेकिन जो अपनों को ठगे वो ‘महाठग’। नेताओं की एक श्रंखला है जिन्हें अरविंद केजरीवाल ने धोखा दिया है। कुमार विश्वास के साथ क्या किया? अब स्वाति मालीवाल का नंबर है। घोटालों की चाभी क्या विभव कुमार के पास है?”