देश का एक ऐसा लोकसभा सीट, जिस पर 72 साल से कांग्रेस को नहीं मिली जीत

पश्चिम बंगाल में 1977 में गठित अलीपुरद्वार लोकसभा सीट के पहले सांसद पिअस तिर्की हुए, जो रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के सांसद थे। वह 1977 से 1991 तक लागातार पांच बार इस सीट से आरएसपी के ही सांसद रहे। इसके बाद टीएमसी के खाते में भी यह सीट गई। 2019 में बीजेपी के जान बारला यहां से चुने गए। इस अलीपुरद्वार लोकसभा सीट से अब तक एक बार भी कांग्रेस को जीत नहीं मिली है।