1100 करोड़ का था घोटाला, के. कविता कितने में रहीं शामिल, ED की चार्जशीट में खुलासा

आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत ने बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत तीन जुलाई तक बढ़ा दी। अदालत ने 29 मई को मामले में बीआरएस नेता के खिलाफ ईडी की ओर से दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद पेशी का समन जारी किए गया था। जांच एजेंसी ने आरोप पत्र में कहा है कि अबतक 1,100 करोड़ के घोटाले में के. कविता 292.8 करोड़ रुपये की अपराध की आय में शामिल थीं।