किसी आईडी प्रूफ की जरूरत नहीं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 2000 के नोटों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। एसबीआई ने कहा है कि 2000 रुपए के नोट को बदलने के लिए किसी भी व्यक्ति को कोई सबूत नहीं देना होगा और न ही कोई फॉर्म भरना होगा। 2000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक के नोट एक बार में आसानी से बदले जा सकते हैं। हालांकि डिपॉजिट को लेकर बैंक के किसी भी नियम का पालन करना होगा।
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सेंटर पर जाकर भी 2000 रुपए के नोट बदलवा सकते हैं। लेकिन यहां पर सिर्फ 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक के नोट ही बदले जा सकते हैं। बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट बैंकों की तरह काम करते हैं। वे ग्रामीणों को बैंक खाते खोलने में मदद करते हैं। वे लेन-देन भी करते हैं।
आरबीआई के दफ्तरों में भी नोट बदले जाएंगे
आरबीआई के देश भर में 31 स्थानों पर क्षेत्रीय कार्यालय हैं, लेकिन 2000 रुपये का नोट अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में बदला जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत 2000 रुपए के नोट बंद करने का फैसला किया है। इस नीति के तहत आरबीआई धीरे-धीरे 2000 के नोट बाजार से वापस ले लेगा।