वंदे भारत और हमसफर में दिव्यांगजन के लिए आरक्षित होंगी ये सीटें, पर पहले कुछ नियम भी होंगे लागू

दिव्यांगजनों के लिए वंदे भारत हमसफर राजधानी शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में भी टूएस चेयरकार स्लीपर और एसी थर्ड में चार-चार सीट/बर्थ आरक्षित रहेगी। भले ही ऐसी ट्रेनों में दिव्यांगजन को रियायती किराए की सुविधा उपलब्ध हो या न हो। समीक्षा के बाद रेलवे बोर्ड ने दिव्यांग यात्रियों के लिए सभी ट्रेनों में सीट/बर्थ की संख्या निर्धारित कर आरक्षण के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।