दिव्यांगजनों के लिए वंदे भारत हमसफर राजधानी शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में भी टूएस चेयरकार स्लीपर और एसी थर्ड में चार-चार सीट/बर्थ आरक्षित रहेगी। भले ही ऐसी ट्रेनों में दिव्यांगजन को रियायती किराए की सुविधा उपलब्ध हो या न हो। समीक्षा के बाद रेलवे बोर्ड ने दिव्यांग यात्रियों के लिए सभी ट्रेनों में सीट/बर्थ की संख्या निर्धारित कर आरक्षण के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।