तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के इन सितारों ने शो को कह दिया है अलविदा, जानें क्या थी वजह

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में यह पहला मौका नहीं है, जब किसी स्टार ने अचानक शो को छोड़ा…

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में यह पहला मौका नहीं है, जब किसी स्टार ने अचानक शो को छोड़ा हो। इस लिस्ट में दिशा वकानी से लेकर तमाम बड़े सितारे शामिल हैं। आइए जानते हैं आखिर किन-किन स्टार एक्टर्स ने शो को छोड़ा और उनके शो छोड़ने के पीछे की वजह क्या रही?

These stars of 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' have said goodbye to the show

1. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला ने हाल ही में इस शो को छोड़ दिया है, जो मिसेस रोशन सोढ़ी की भूमिका निभा रही थी। उनके शो छोड़ने के बाद काफी विवाद हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने हाल ही में प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।

2. दिशा वकानी

तारक मेहता के शो में दिशा वकानी ने दयाबेन का पॉपुलर किरदार निभाया था। वह सालों से शो से जुड़ी हुई थी, लेकिन बेटी के जन्म देने के कारण उन्होंने शो से ब्रेक लिया था, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटी हैं।

3. शैलेश लोढ़ा

शैलेश लोढ़ा ने शो में तारक मेहता के किरदार में अहम भूमिका निभाई है। शैलेश लोढ़ा ने साल 2008 से लेकर 2022 तक शो में अपनी भूमिका निभाई, लेकिन उन्होंने पिछले साल शो छोड़ने का कारण यह बताया कि वह कुछ नया करना चाहते हैं।

4. नेहा मेहता

शो मे नेहा मेहता ने अंजलि भाभी की भूमिका निभाई और उन्होंने 12 साल तक शो में अपनी भूमिका निभाई। लेकिन फिलहाल उन्होंने शो छोड़ दिया है क्योंकि वह कुछ नया करना चाहती थी। लेकिन नेहा ने शो छोड़ते वक्त शो मेकर्स पर बकाया पेमेंट ना देने का आरोप लगाया था।

5. गुरुचरण

गुरुचरण ने शो में सोनी का किरदार निभा कर फैंस का दिल जीता लिया था, लेकिन उन्होंने 2020 में शो को छोड़ दिया, क्योंकि उनके पिता की बिगड़ती हेल्थ के कारण उनको

पिता की बिगड़ती हेल्थ के कारण उनको शो छोड़ना पड़ा था।

6. भाव्या गांधी

भाव्या गांधी ने शो में सालों तक टप्पू का किरदार निभा कर लाखों लोगों का दिल जीता था, लेकिन उन्होंने 2017 में तारक मेहता छोड़ दिया क्योंकि उन्हें अपना कैरियर फिल्मों में बनाना था।

7.झील मेहता

शो में झील मेहता ने भिड़े की बेटी सोनू की भूमिका निभाई थी। लेकिन अपनी आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया।

Related post

OTT Releases This Week: इस वीकेंड फुल ऑन एंटरटेनमेंट, महिला प्रधान फिल्मों की भरमार

OTT Releases This Week: इस वीकेंड फुल ऑन एंटरटेनमेंट,…

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गिनी चुनी फिल्में रिलीज हो गई है। ये वीकेंड हर सप्ताह से काफी अलग साबित होगा।…
आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग्स ही नहीं ये गलतियां भी लोगों को नहीं हुईं हजम, फिल्म देखने वालों का चकरा गया दिमाग

आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग्स ही नहीं ये गलतियां भी…

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत ने 500 करोड़ के बजट से इस फिल्म को बनाया है. महाकाव्य रामायण पर आधारित…
‘तारक मेहता… की बावरी ने मेकर्स पर लगाए टॉर्चर करने का आरोप, कहा- आत्महत्या का मन करता था

‘तारक मेहता… की बावरी ने मेकर्स पर लगाए टॉर्चर…

टेलीविजन पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन पिछले कुछ वक्त से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *