इन खिलाड़ियों के सामान हुए गायब
स्पोर्ट्सक्रीडा की रिपोर्ट के अनुसार जिन खिलाड़ियों के किट बैग से चोरी हुए हैं, उनमें कप्तान डेविड वार्नर के तीन, मिशेल मार्श के दो, विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल सॉल्ट के तीन और युवा खिलाड़ी यश ढुल के पांच बल्ले शामिल हैं। कुछ अन्य खिलाड़ियों के जूते, दस्ताने और अन्य क्रिकेट खेलने के सामान गायब हो गए हैं। विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले की कीमत करीब एक लाख रुपये होती है। इस तरह 13 लाख रुपये के तो सिर्फ बल्ले गायब हुए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के मुताबिक, वे सभी हैरत में पड़ गए जब उन्होंने सुना कि सभी के किट बैग गायब हो गए हैं। यह पहली बार है जब इस तरह की घटना सामने आई है। मामले को जल्द ही लॉजिस्टिक विभाग, पुलिस और बाद में हवाईअड्डे पर बताया गया। वहीं इसे लेकर जांच जारी है। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली है और भरोसा दिलाया है कि उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कैसे होती सामान की आवाजाही
आईपीएल फ्रैंचाइजी एक लॉजिस्टिक कंपनी को किराए पर लेती है, जिसके जिम्मे सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित ले जाने की जिम्मेदारी होती है। खिलाड़ियों को हर खेल के बाद अपने किट बैग को अपने कमरे के बाहर रखना होता है और लॉजिस्टिक्स कंपनी उन सामान को लेकर खिलाड़ियों के डेस्टिनेशन तक पहुंचा देती है, जहां वे ठहरे हुए होते हैं। यह पहली बार है जब किसी आईपीएल फ्रैंचाइजी ने खिलाड़ियों के सामान खोने की शिकायत दर्ज कराई है।