शो में इस शख्स की होगी एंट्री
कंगना ने अपने शो को लेकर खबरें साझा की थी कि केविन अल्मासिफर इस शो में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ सकते हैं। एमटीवी स्प्लिट्सविला का हिस्सा रहे केविन असल में अपने स्वभाव के लिए काफी मशहूर है। इस शो में वो कंट्रोवर्सी के चलते शो से बाहर निकले थे। वहीं अब कंगना के शो में केविन अल्मासिफर की शो में एंट्री होने की गुंजाइश है। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोर्स के अनुसार केविन अल्मासिफर को इसके लिए अप्रोच किया का चुका है। मौजूदा समय में मेकर्स और केविन के बीच बातचीत का सिलसिला जारी है। जबकि केविन अल्मासिफर शो में आने के लिए हां करते है नहीं। इसके बारे में अब तक कुछ नहीं पता लगा है। हालांकि केविन अल्मासिफर के फैंस को इनके शो का बेसब्री से इंतजार है।
शो में ये सितारे नजर आए
बता दें कि एकता कपूर का शो लॉकअप का पहला सीजन में मुनव्वर फारूकी के हाथ लगी थी। वहीं शो का पहला सीजन सुपरहिट साबित हुआ था। इसी कड़ी में जानकारी मिली है कि अब लॉकअप का सीजन 2 आने वाला है। वहीं एकता कपूर का एक इंटरव्यू के दौरान कहना था ये सीजन पिछले सीजन की तुलना में वाइल्ड होने वाला है।
वहीं मनोरंजन की दुनिया से ताल्लुक रखने वालों को पता होगा कि कंगना के इस शो में इस बार भी 17 कंटेस्टेंट शामिल होंगे। जिन्हें जेल में ही रखा जाएगा। ये तमाम सितारे जेल से बेल के लिए एक दूसरे से आपस में लड़ते नजर आएंगे। इसके लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी। उन्हें एक दूसरे के साथ गेम खेलना होगा। वहीं इस बार कौन-कौन खेलेंगे? कंगना के खास शो में एक दूसरे के गेम से ये जानना काफी दिलचस्प होगा।