देश में एक जुलाई से तीन आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। वहीं भारतीय न्याय संहिता का एक धारा 69 इन दिनों खूब चर्चा में है। दरअसल, अभी तक हमारे कानून में शादी के धोखे में रखकर महिला से शारीरिक संबंध बनाने जैसे अपराध को लेकर कोई प्रावधान नहीं था। वहीं इस धारा में इसको भी जोड़ गया है और अपराध साबित होने पर अब 10 साल तक की जेल हो सकती है।