जो कोई भी कश्मीर वादियों का आनंद उठाना चाहते हैं, वो बेहद आसानी से यहां का सफर तय कर सकेंगे। पहले लोगों को जम्मू तक पहुंचने के लिए आने जाने में खासा दिक्कत आती थी। लेकिन इस साल के आखिरी तक जम्मू से सीधे श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दी है। रेल मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि साल के अंत तक जम्मू से सीधे श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी। इसी कड़ी में रेल मंत्री ने एक वीडियो जारी करते हुए जानकारी भी दी कि दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज भी बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है।
इस वजह से होती थी दिक्कतें
लोगों को कश्मीर तक का सफर तय करने में सबसे बड़ी समस्या खराब मौसम के चलते आती थी। खराब मौसम की वजह से सड़क के अलावा हवाई मार्ग बंद होने से कई बार देश के अन्य हिस्सों से कटा सा साबित होता था, लेकिन अब इस बड़ी चुनौती का समाधान भारतीय रेलवे ने निकाल लिया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर से श्रीनगर तक रेलवे लाइन बनकर तैयार हो जाएगी और कुछ ही घंटे में आप कश्मीर की खूबसूरत वादियों में होंगे। मौजूदा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट का काम इसी साल दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक बनकर लगभग तैयार हो जाएगा। इसी के बाद से वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भी जम्मू से श्रीनगर तक चलाई जा सकेगी।
रेल मंत्री ने किया सफर
बता दें कि इस खास प्रोजेक्ट का सबसे मुश्किल काम है चिनाब नदी पर रेलवे पुल का निर्माण करना। गौरतलब है कि ये ब्रिज ब्रिज एफिल टॉवर से भी ऊंचा है। इसी लिहाज से ये दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज भी है। इसकी ऊंचाई लगभग 359 मीटर है, वहीं एफिल टॉवर की कुल ऊंचाई 330 मीटर है। खुद रेल मंत्री ने ब्रिज का निरीक्षण करने से पहले पूजा की और ट्रॉली में बैठकर ब्रिज भी पार किया। इस दौरान इन्होंने ये भी बताया कि इंजीनियर्स को जम्मू में स्पेशल ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी। वहीं चिनाब ब्रिज पर ट्रैक बनाने का काम भी पूरा हो चला है। अब बस इलेक्ट्रिफिकेशन और एंटी कॉलिजन सेफ्टी यानी कि कवच को इंस्टॉल करने का काम मौजूदा समय में चल रहा है।