इस साल लगभग 4,300 करोड़पतियों ने भारत छोड़ दिया और विदेश में बसने चले गए। अंतरराष्ट्रीय निवेश प्रवासन सलाहकार फर्म हेनले एंड पार्टनर्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतर करोड़पति भारतीयों ने संयुक्त अरब अमीरात को अपने गंतव्य के रूप में चुनना पसंद किया है। पिछले साल इसी रिपोर्ट में कहा गया था कि 5,100 भारतीय करोड़पति विदेश चले गए।